21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मानगो थाना से 500 गज की दूरी पर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का काम, संचालक गिरफ्तार, ऑफिस सील

Jamshedpur News : मानगो थाना से महज 500 गज की दूरी पर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां विदेश में नौकरी दिलाने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाये जाते थे.

कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत कई दस्तावेज जब्त

विदेश में नौकरी दिलाने के लिए बनाये जाते थे फर्जी दस्तावेज

एसडीओ के नेतृत्व में पांच घंटे चली संयुक्त छापेमारी

कार्रवाई के डर से डेढ़ दर्जन दुकानें घंटों रहीं बंद

Jamshedpur News :

मानगो थाना से महज 500 गज की दूरी पर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां विदेश में नौकरी दिलाने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जैसे-बीटेक, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, विभिन्न ट्रेड के अनुभव का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट बनाने, सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ कर दस्तावेज बनाने का काम किया जाता था. धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, सुदिप्त राज, मानगो थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-6 केनरा बैंक के समीप अमरदीप सेंटर बिल्डिंग में मोहम्मद इलियास के ऑफिस (साइबर कैफेनुमा दुकान सह ऑफिस) में यह छापेमारी हुई. शाम चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक चले छापेमारी में ऑफिस से कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत कई कागजात जब्त किये गये. छापेमारी के दौरान ही ऑफिस के मालिक सह संचालक मोहम्मद इलियास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ऑफिस को सील कर दिया गया.

डर से बिल्डिंग की दुकानें घंटों रहीं बंद

पुलिस-प्रशासन के औचक छापेमारी व मोहम्मद इलियास की गिरफ्तारी के बाद डर से पूरी बिल्डिंग की डेढ़ दर्जन दुकानें दोपहर से लेकर रात तक बंद रहीं. इधर, मानगो थाना में आरोपी मोहम्मद इलियास के विरुद्ध फर्जी शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज बनाने, सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ कराने की धारा लगाकर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.

वर्जन…

मानगो में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र व दस्तावेज बनाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. कितने लोगों से फर्जीवाड़ा किया गया है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा. आरंभिक जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

शताब्दी मजूमदार, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel