Jamshedpur News :
सिदगोड़ा पुलिस ने भुइयांडीह लाइन नंबर-4 निवासी कुख्यात अपराधी अंशु चौहान उर्फ आयुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि अंशु के खिलाफ तड़ीपार की कार्रवाई के बावजूद वह सिदगोड़ा में एक टाटा स्टील क्वार्टर में छिपकर रह रहा था. यह क्वार्टर उसे मोहित सिंह और छोटू ने उपलब्ध कराया था, जिन्होंने टाटा स्टील के कई क्वार्टर पर अवैध कब्जा कर रखा है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.गिरफ्तार अंशु बागबेड़ा के शातिर अपराधी कन्हैया सिंह का भांजा है और पूर्व में अखिलेश सिंह गिरोह के लिए काम करता था. उसके खिलाफ सीतारामडेरा, जुगसलाई और सिदगोड़ा थाना में सात मामले दर्ज हैं. उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और मोबाइल बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है