Jamshedpur News :
दोपहिया वाहन चालक संघ ने शहर में चलने वाले वाहन जांच अभियान को बंद कर इस अभियान को सीसीटीवी कैमरे की जद में चलाने की मांग की है. इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाये जाने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. समय बदल रहा है अब कैमरा के माध्यम से अभियान चलाकर चालान घर पर भेजने की पहल की जा सकती है. संघ के संस्थापक सागर तिवारी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, धर्मबीर महतो, विवेक झा, दिलीप, सूरज, विशाल ढोके, राकेश चौरसिया, प्रदीप सिंह, रामेश्वर चौधरी, राकेश पांडेय आदि ने हस्ताक्षर किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

