साथी बाबू तिवारी से हो रही पूछताछ, युवती को छोड़ा गया
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा अमल संघ के पास खाली क्वार्टर से पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किये गये शातिर बदमाश अंशु चौहान के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी सरकारी आदेश की अवहेलना कर तड़ीपार के नियम का उल्लंघन करने का, जबकि दूसरी प्राथमिकी आर्म्स एक्ट के तहत की गयी है. पुलिस इस मामले में अंशु चौहान को पिस्तौल सप्लाई करने वाले युवक का पता लगा रही है. अंशु चौहान के साथ पकड़ायी युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे छोड़ दिया. हालांकि उसके साथी बाबू तिवारी से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि भुइयांडीह लकड़ीटाल निवासी शातिर बदमाश अंशु चौहान गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह का भांजा है. अंशु चौहान पर फायरिंग, रंगदारी के कई केस दर्ज हैं. जिला प्रशासन की ओर से अंशु चौहान को तड़ीपार किया गया था. बावजूद मंगलवार को सिदगोड़ा अमल संघ के पास एक क्वार्टर में वह दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था. इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अंशु चौहान के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और जिंदा गोली बरामद की है.वर्जन…
पिस्तौल व गोली के साथ अंशु चौहान को गिरफ्तार किया गया है. उसे तड़ीपार किया गया था. बावजूद उसने सरकारी आदेश की अवहेलना की है. सिदगोड़ा थाना में अंशु चौहान के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है