Jamshedpur News :
सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) झारखंड चैप्टर ने जेएन टाटा की जयंती पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने कहा कि जेएन टाटा आधुनिक भारत के निर्माता एवं प्रेरणा स्त्रोत हैं. आदिवासी समाज उनके द्वारा किये गये अमूल्य कार्यों को कभी नहीं भूला सकती है. कार्यक्रम में राज मार्शल मार्डी, रंजन मार्डी, चरण हांसदा, जोसेफ कांदिर, रामलाल महाली, सूरज सोरेन, कुंवर नाग, गगन सिंकू, दिलीप स्वांसी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

