Jamshedpur News :
टिमकेन कंपनी का बिजनेस कंट्रोलर, इंडिया सह मुख्य वित्तीय अधिकारी सुजीत कुमार पटनायक को नियुक्त किया गया है. वे एक अप्रैल से नये पद पर अपनी सेवाएं देंगे. वर्तमान में सुजीत असिस्टेंट बिजनेस कंट्रोलर, इंडिया के पद पर कार्यरत हैं और भारत के अलावा आसियान और आस्ट्रेलिया के क्षेत्रों के लिए वित्तीय नियंत्रण का कामकाज देखते हैं.बुधवार को निदेशक मंडल की बैठक में सुजीत कुमार पटनायक को कंपनी का बिजनेस कंट्रोलर, इंडिया सह मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है. टिमकेन इंडिया के वर्तमान बिजनेस कंट्रोलर, इंडिया सह सीएफओ अविश्रांत केशव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे 31 मार्च तक अपने पद पर बने रहेंगे और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करना जारी रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

