Jamshedpur News :
रेलवे परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के डीआइजी पीवीएस शांताराव ने बुधवार को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ बैरक, स्टेशन परिसर और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की.निरीक्षण के दौरान डीआइजी शांताराव ने आरपीएफ के पुराने बैरक के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव भेजने की बात कही और उपलब्ध जमीन के बेहतर उपयोग के लिए नई योजना बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने स्टेशन भवन और आरपीएफ मालखाना की स्थिति का भी जायजा लिया.यात्री सुरक्षा पर विशेष जोर
निरीक्षण के बाद डीआइजी शांताराव ने आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन किया. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया और कहा कि आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेनों और यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है, जिससे आरपीएफ को अपनी ड्यूटी में अधिक सतर्कता बरतनी होगी.टाटानगर स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
आरपीएफ डीआइजी ने आदित्यपुर आने से पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. वहां उन्होंने आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन से सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाये और बाहरी व्यक्तियों की स्टेशन परिसर में अनावश्यक एंट्री को नियंत्रित किया जाये.
इस निरीक्षण के बाद रेलवे सुरक्षा बल को सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और सहज यात्रा का अनुभव मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है