Jamshedpur News :
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-15 श्री कृष्ण उद्यान कॉम्प्लेक्स कन्हैया ब्लॉक निवासी मो. कासिफ के घर से लैपटॉप की चोरी हो गयी. घटना बुधवार की है. इस संबंध में मो. कासिफ ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने गहनता से जांच कर महज पांच घंटे में ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुआ लैपटॉप बरामद कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-15 श्री कृष्ण उद्यान कॉम्प्लेक्स में रहने वाला मो. हसनैन अंसारी और मानगो डिमना रोड आनंद बिहार कॉलोनी निवासी शिवम मिश्रा शामिल है. पुलिस के अनुसार दोनों पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. मानगो थाना में पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

