Jamshedpur News :
यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी श्रीनिवासन का रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. डियन नेशनल स्टील, मेटल, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लाइज फेडरेशन के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पी श्रीनिवासन शहर आये हैं. रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का कांड्रा टोल ब्रिज के पास ब्रेक इंडिया के कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद चमरिया गेस्ट हाउस में यूथ इंटक के कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष, अभिनंदन सिंह, सीएसपी सिंह सहित यूथ इंटक के अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

