Jamshedpur News :
कुकड़ू के पारगामा में झारखंडी इंद मेला कमेटी द्वारा इंद मेला का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ की विधायक सविता महतो मौजूद थीं. विधायक ने विधिवत रूप से फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया. कमेटी के सदस्यों ने विधायक को सम्मानित किया. इस दौरान कमेटी की ओर से झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक सविता महतो ने लोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है, इसे बचाये रखने की जरूरत है. विधायक सविता महतो नीमडीह के हुंडरु पाथरडीह में आयोजित करम महोत्सव में भी शामिल हुईं. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कृतिवास महतो, इंद्रजीत महतो, सपन महतो, परेश महतो, गोपेश्वर कुम्हार, युधिष्ठिर मांझी, टिंकू महतो, मंगल मांझी, अनिल मांझी, धरमू गोप, सुदामा हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

