कर्मियों को बार-बार मिलता है आश्वासन, किया जाता है अभद्र व्यवहार
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में कार्यरत लिपिक अशोक चौधरी के द्वारा कर्मचारियों का काम नहीं किया जा रहा है. कर्मचारियों को बार-बार दौड़ाया जा रहा है. इससे परेशान होकर बुधवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एक प्रतिनिधिमंडल अधीक्षक डॉ आर के मंधान से मिला और इसकी शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें लिपिक अशोक कुमार चौधरी को स्थानांतरित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक को बताया कि अशोक चौधरी किसी भी काम के लिए बार-बार आश्वासन ही दे रहे हैं. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी काफी दिनों से दौड़ाया जा रहा है. अभद्र व्यवहार किया जाता है. इतना ही नहीं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का योग्यता के आधार पर वरीयता सूची अब तक निदेशालय को नहीं भेजा गया है, जिस वजह से कर्मियों का आरक्षण रोस्टर लंबित है.आदेश के बाद भी प्रभार नहीं सौंप रहे अशोक चौधरी
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पूर्व अधीक्षक ने अशोक चौधरी को दूसरे लिपिक को एक सप्ताह के अंदर प्रभार देने को कहा था, इसका पालन अबतक नहीं किया गया. शिकायत को गंभीरता से लेते अस्पताल के अधीक्षक ने अशोक चौधरी को दो दिन बाद से सिर्फ कर्मचारियों का काम करने का निर्देश दिया है, ताकि कर्मचारियों का लंबित काम पूरा हो सके. प्रतिनिधिमंडल में जॉनी मुखी, दीपक कुमार साव, विजय आनंद सुंडी, कृष्णा, सोनाराम, श्याम नारायण, विनोद, दुलाल, मरियम मिंज, अशोक वंकिरा, विजय आनंद सुंडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

