13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur news : झारखंड स्टेट बार काउंसिल चुनाव 12 मार्च को, 23 पदों के लिए होगा मतदान

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत झारखंड स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों में से 23 सदस्यों के पद के लिए चुनाव आगामी 12 मार्च को कराया जायेगा.

नामांकन शुल्क बढ़ा, 1.25 लाख रुपये नॉन-रिफंडेबल डीडी अनिवार्य

18 पद पुरुष व 5 महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित

jamshedpur news : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत झारखंड स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों में से 23 सदस्यों के पद के लिए चुनाव आगामी 12 मार्च को कराया जायेगा. इनमें 18 पद पुरुष और 5 पद महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित रहेंगे, जबकि शेष दो सदस्यों का मनोनयन बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जायेगा.

चुनाव से जुड़े सभी कार्यक्रम झारखंड स्टेट बार काउंसिल ऑफिस में निर्धारित तिथि में सुबह साढ़े 11 से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. प्रत्याशियों को 1.25 लाख रुपये का नॉन रिफंडेबल डिमांड ड्राफ्ट नामांकन फॉर्म के साथ जमा करना पड़ेगा. पूर्व में यह शुल्क 10 हजार रुपये था. इसी तरह नामांकन फॉर्म का शुल्क दो हजार रुपये तय किया गया है, जबकि पूर्व में यह पांच सौ रुपये था. चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 10 वर्षों से स्टेट बार काउंसिल की सूची में नाम होना अनिवार्य है. मतदान 12 मार्च को सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक राज्य के सभी बार एसोसिएशनों में होगा. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अंबुजनाथ को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.

राजेश शुक्ल व अनिल तिवारी हैं निर्वाचित सदस्य

झारखंड स्टेट बार काउंसिल में जमशेदपुर से दो अधिवक्ता निर्वाचित सदस्य हैं. इनमें झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अनिल तिवारी शामिल हैं.

जमशेदपुर से कई अधिवक्ता चुनाव लड़ने के हैं इच्छुक

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के दो टर्म वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल के अलावा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अनिल तिवारी, राजेश जायसवाल, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कुमार राजेश रंजन, क्रिमिनल एक्ट के विशेषज्ञ प्रकाश झा, पूर्व में दो बार चुनाव लड़ चुके उमेश कुमार सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद हमिज राजा, राजेश दास, अमिताभ आलम, विजय गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं. इनके कई मौसम के मुताबिक लिट्टी पार्टी कर वोटर के साथ मेलजोल बढ़ने व चुनाव प्रचार में जुट गये हैं, तो कोई अधिवक्ता समूह की समस्या, मांगों की सूची के साथ अपना मैनिफेस्टो बनाकर पर्चा बांट रहे हैं.

चुनाव प्रक्रिया

20 जनवरी : मतदाता सूची का प्रारूप जारी होगा21 से 27 जनवरी : दावा-आपत्ति ली जायेगी

03 फरवरी : अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन10 व 11 फरवरी : नामांकन फॉर्म जमा होगा

13 फरवरी : नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी

14 फरवरी : वैध प्रत्याशियों की सूची जारी होगी

17 फरवरी : नाम वापसी की तिथि18 फरवरी : अंतिम प्रत्याशी सूची प्रकाशित होगी

12 मार्च : मतदान व मतगणना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel