रिसेप्शन काउंटर खोलने की भी तैयारी में है अस्पताल प्रबंधन
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम अस्पताल में चल रहे ओपीडी के समय में परिवर्तन किया जायेगा. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी गयी है. इससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी एमजीएम अस्पताल में सुबह आठ से बारह व शाम तीन से पांच बजे तक दो पाली में ओपीडी चल रहा है. जिसमें सुबह आठ बजे न तो डॉक्टर पहुंचते हैं और न ही मरीज. अधिकतर डॉक्टर लगभग दस बजे के बाद ही ओपीडी में आते हैं और मरीजों की भीड़ भी उसी समय से बढ़ती है. जिससे मरीज व डॉक्टर दोनों को परेशानी हो रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान ने बताया कि अब ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक करने का निर्णय लिया है. इस दौरान लगातार इलाज होगा और मरीजों को दो बार आने-जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा. इस संबंध में अंतिम निर्णय उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लेना है. इसके साथ ही अस्पताल में एक और बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत रिसेप्शन काउंटर खोलने की तैयारी है. इससे मरीजों को सहुलियत होगी.होमगार्ड जवानों की ड्यूटी में भी होगा बदलाव
इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन ने होमगार्ड जवानों की ड्यूटी व्यवस्था में भी बदलाव करने का निर्णय लिया है. अभी देखा जाता है कि कई जवान एक ही जगह पर बैठे रहते हैं, जबकि अन्य वार्ड खाली रहते हैं. नयी व्यवस्था के अनुसार इमरजेंसी विभाग में हर पाली में केवल दो जवानों की तैनाती होगी. इसी तरह मुख्य द्वार पर भी दो जवान रहेंगे और वार्डों में भी दो-दो जवान लगाये जायेंगे. इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.सदर अस्पताल में पहले नौ बजे से चल रहा ओपीडी
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में पहले से ही सुबह नौ से तीन बजे तक ओपीडी चलता है. वहां इलाज की व्यवस्था काफी व्यवस्थित है और मरीजों को लंबे इंतजार का सामना नहीं करना पड़ता. एमजीएम में भी नयी व्यवस्था लागू होने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी और अस्पताल की भीड़ को संभालना आसान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

