Jamshedpur News :
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 6 अमरदीप कॉम्पलेक्स में जाली दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार संचालक रोड नंबर 10 बी निवासी मो. इलियास से पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि मो. इलियास पिछले करीब चार वर्षों से जाली दस्तावेज बनाने का काम करता था. मो. इलियास मैट्रिक, इंटर,ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट बनाता था. इसके अलावा 30 से 40 हजार रुपये लेता था. इसके लिये विदेश भेजने के लिए अलग- अलग कंपनी का जाली कागजात तैयार करता था. पुलिस के अनुसार मो. इलियास द्वारा फोटो कॉपी कराने पहुंचने वाले लोगों के सर्टिफिकेट को वह स्कैन कर अपने पास रख लेता था. उसके बाद उसका जाली दस्तावेज तैयार करता था. इस फर्जीवाड़ा में कुछ लोग के जुड़े होने की संभवना है. उसका पता लगाया जा रहा है. इलियास का संपर्क कुछ स्कूली कर्मचारी से भी था. जो उसे कागजात मुहैया कराते थे. उसका पता लगाया जा रहा है. इस मामले में एसडीओ शताब्दी मजूमदार के बयान पर मानगो थाना में मो. इलियास के खिलाफ जाली दस्तावेज बनाने का केस दर्ज किया गया है.महज इंटर की पढ़ाई कर जाली सर्टिफिकेट से इलियास ने कमाये लाखों रुपयेजाली सर्टिफिकेट बनाने में माहिर मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 10 बी निवासी मो. इलियास ने सिर्फ इंटर तक की पढ़ाई की है. इंटर तक की पढ़ाई के बाद वह जाली सर्टिफिकेट बनाने का तरीका सीखने के बाद लाखों रुपये कमाये. मो. इलियास ने कई लोगों से रुपये लेने के बाद सर्टिफिकेट नहीं दिया. जिसके कारण वह फंस गया. लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की. उपायुक्त ने जांच का जिम्मा एसडीओ शताब्दी मजूमदार को सौंपा. बुधवार को एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने मो. इलियास के कार्यालय में छापामारी किया. तो मामले का खुलासा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

