23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिरसानगर पीएम आवास योजना स्थल के पास से हटेगा अतिक्रमण

Jamshedpur News : बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल के आसपास से अतिक्रमण हटेगा. अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करके पहले नोटिस दी जायेगी. इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा.

अतिक्रमण की वजह से 9592 की जगह 7372 फ्लैट का हो रहा निर्माण

डीएमसी ने जुडको अधिकारियों संग बिरसानगर पीएम आवास स्थल का किया निरीक्षण

Jamshedpur News :

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल के आसपास से अतिक्रमण हटेगा. अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करके पहले नोटिस दी जायेगी. इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. पूर्व में भी प्रस्तावित स्थल से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन भारी विरोध को देखते हुए अभियान को बीच में रोक दिया गया था. अतिक्रमण की वजह से वर्तमान में उक्त स्थल पर 7372 फ्लैट का ही निर्माण हो रहा है. जबकि प्रस्तावित बिरसानगर में कुल 9592 फ्लैट का निर्माण होना है. शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस और झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) की टीम ने बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित स्थल के आसपास से अतिक्रमण हटाने, बाउंड्री करने, पार्क निर्माण सहित बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बिरसानगर पीएम आवास के हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. टीम में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जुडको के डीजीएम संतोष कुमार चौबे, एपीएम धनंजय कुमार, अभियंता संजय सिंह, एमके प्रधान, वित्त एवं लेखा विशेषज्ञ अंकेश अखौरी, सीएलटीसी रितेश राज, एमएफ एंड एस विशेषज्ञ सह टाउन प्लानर, तकनीकी विशेषज्ञ, जुडको के अधिकारी आदि मौजूद थे.

दो ब्लॉक का निर्माण कार्य लगभग पूरा

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना में ब्लॉक-8 और 23 में आवास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल, बिजली, पानी इत्यादि कार्य पूर्ण नहीं होने से चयनित लाभुकों को गृह प्रवेश नहीं कराया जा रहा है. डीएमसी ने जुडको के अधिकारियों को अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल, बिजली, पानी इत्यादि कार्य जल्द पूरा कराने को कहा. एक मकान में एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक रसोई घर, एक शौचालय, एक बाथरूम व एक बालकनी होगी.

फंड के लिए भेजा जायेगा प्रस्ताव

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने के लिए नया प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास व आवास विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया है. पूर्व में जो प्रस्ताव तैयार किया गया था, उससे बुनियादी सुविधाओं को पूरा नहीं किया जा सकता है. योजना स्थल पर पार्क का भी निर्माण किया जाना है.

आवासीय परिसर में सुविधाएं

जलापूर्ति, सड़क, नाली, सीवरेज और ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, तार से बांउड्री की घेराबंदी, मुख्यद्वार, पार्किंग, पार्क, ग्रीन एरिया व अन्य सुविधाएं शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel