Jamshedpur News :
सुसनीगड़िया पंचायत अंतर्गत गोलपहाड़ी में गुरुवार को नाली सह सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इसका निर्माण बक्शी सिंह व गुरविंदर सिंह के घर से लेकर बिट्टू के घर तक होगा. ह्यूमपाइप नाली सह सड़क निर्माण 15वें वित्त आयोग की राशि लगभग 4 लाख रुपये से होगा. गुरुवार को इसका विधिवत शिलान्यास जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मुखिया धरमदास मार्डी, पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन ने नारियल फोड़कर किया. पंकज सिन्हा ने कहा कि गोलपहाड़ी क्षेत्र के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. नाली व सड़क बनने से अब क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस अवसर स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

