सीतारामडेरा थाना में किया धोखाधड़ी का केस
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा देवनगर निवासी रंजीत शर्मा ने सीतारामडेरा थाना में मानगो न्यू ग्रीन सिटी निवासी विवेक पांडेय और उसके भाई कुमार वैभव के खिलाफ 28.50 लाख रुपये धोखाधड़ी का केस किया है. दर्ज प्राथमिकी में रंजीत शर्मा ने बताया है कि विवेक पांडेय और उनके भाई कुमार वैभव से पूर्व से परिचित हैं. उनका वाहनों की बॉडी बनाने का काम चलता है. विवेक पांडेय ने पूर्व में कारोबार के लिये 15 लाख रुपये दोस्ताना कर्ज लिया था.बाद में उसके भाई कुमार वैभव ने एक जाली कागजात दिखाते हुये बताया कि उन्हें काफी बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. इसके लिये उसने 10 लाख रुपये कर्ज लिया था. मैंने (रंजीत शर्मा) ने साकची स्थित यूनियन बैंक से 10 लाख रुपये आरटीजीएस गत 21 मार्च 2024 को किया था. इसके अलावा कुमार वैभव ने 3.50 लाख रुपये अलग से कर्ज लिया था. रुपये की मांग करने पर विवेक पांडेय ने 25 लाख रुपये और कुमार वैभव ने 3.50 लाख रुपये का चेक दिया था. लेकिन चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद मैंने दोनों भाईयों से रुपये की मांग की तो वे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है