Jamshedpur News :
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में संचालित 12 सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा में देरी से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मार्च में होने वाली परीक्षा की कोई आधिकारिक सूचना अब तक जारी नहीं की गयी है. वहीं, यूनिवर्सिटी ने नया सर्टिफिकेट कोर्स ‘फैशन डिजाइनिंग’ शुरू करने की घोषणा की है, जिसका सत्र जून-जुलाई 2025-26 से प्रारंभ होगा. इन सर्टिफिकेट कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट, फूड माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जीएसटी, गिटार, कथक, मशरूम कल्टिवेशन, पर्ल कल्चर, प्लांट टिशू कल्चर और सेरीकल्चर शामिल हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी ने अभी तक विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है.को-ऑर्डिनेटर रुपाली के अनुसार, पहले बैच की परीक्षा अब मई-जून में करायी जायेगी. 150 छात्राएं इन कोर्स में नामांकित हैं, जिनमें कई डिग्री कोर्स के साथ यह कर रही हैं. ये कोर्स रोजगारपरक हैं, लेकिन परीक्षा में देरी और शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रों और अभिभावकों ने जल्द परीक्षा कराने और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है