उपायुक्त ने विभिन्न पंजी, संचिकाओं आदि का अवलोकन कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamshedpur News :
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को सामान्य एवं विधि शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मानव संसाधन की उपलब्धता, उपस्थिति पंजी एवं संचिकाओं की जांच की. सभी कर्मचारियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, स्टॉक रजिस्टर सहित सभी रिकॉर्ड को नियमावली के अनुरूप संधारित करने का निर्देश दिया. विधि शाखा निरीक्षण में उन्होंने हाइकोर्ट से संबंधित मामलों को कंप्यूटर में फीड करने और पीआइएल, रिट, अवमानना आदि मामलों की फाइलें अलग-अलग रखने को कहा. कोर्ट में लंबित मामलों की रिपोर्ट विधि शाखा को उपलब्ध कराने और कार्यों को अनुशासित ढंग से निष्पादित करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है