टाटा-जम्मूतवी ट्रेन में कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों को किया गया रवाना
भीड़ नियंत्रण को लेकर उठाये गये थे कदम
Jamshedpur News :
टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में एक बार फिर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जुटी. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 500 सीटों वाले जनरल बोगी में करीब 2 हजार से अधिक यात्रियों को सवार कर भेजा गया. यात्रियों को चढ़ाने के लिए ट्रेन दो बार रोकी गयी. इस दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर जबरदस्त इंतजाम किये गये थे. डीआरएम तरुण हुरिया खुद मोर्चे पर थे. जबकि आरपीएफ और रेलवे के कई आला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. स्लिपर, एसी समेत अन्य बोगी में यात्रियों को टिकट लेकर ही इंट्री दी गयी. इस दौरान लोगों को फटकार भी लगायी गयी, ताकि लाइन को बनाकर रखा जा सके. स्काउट गाइड, आरपीएफ और जीआरपी के अलावा जिला पुलिस की टीम को तैनात किया गया था. टिकट चेक कर सबको बारी-बारी से टाटा-जम्मूतवी ट्रेन पर चढ़ाकर रवाना किया गया. ट्रेन में पांच जनरल कोच लगाया गया था, जिसमें महिलाओं का अलग कोच था. डीआरएम ने बताया कि कुल 22 कोच की इजाजत होती है. उससे ज्यादा कोच नहीं लगाया जा सकता था. लिहाजा, जितना कोच था, उसमें यात्रियों को भेजा गया. किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.यात्रियों को चढ़ाने के लिए दो बार ट्रेन को रोका गयाभीड़ को नियंत्रित करने तथा लाइन को बनाकर रखने के लिए यात्री को स्टेशन पर प्रवेश कराने को लेकर डीआरएम के निर्देश पर कंप्यूटर आरक्षण केंद्र से लेकर स्टेशन के प्रवेश तक रस्सी की बैरिकेडिंग की गयी थी. दोपहर 3:00 से ही यात्रियों की भीड़ होनी शुरू हो गयी थी. यात्रियों को ड्रॉपिंग लेन वीआइपी लेन होते हुए कंप्यूटर आरक्षण केंद्र होते हुए शेड के रास्ते स्टेशन पर प्रवेश कराया गया. प्रवेश गेट पर ही टीटी ने एक-एक यात्रियों के टिकट की जांच कर स्टेशन पर इंट्री दिलायी. डीआरएम एक-एक यात्रियों से पूछताछ कर रहे थे. प्लेटफॉर्म नंबर एक से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान दो बार ट्रेन को रोका गया, ताकि यात्री आराम से चढ़ जायें. आरपीएफ द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर गेट में नहीं लटकने, धीरे-धीरे तथा लाइन पर खड़े होकर अपने टिकट दिखाने के निर्देश दिये जा रहे थे. यात्रियों से चलती ट्रेन में न चढ़ने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है