सरयू राय ने मानगो पेयजल परियोजना का किया औचक निरीक्षण
Jamshedpur News :
मानगो पेयजल परियोजना की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार देर रात औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इंटक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जल आपूर्ति टंकियों का मुआयना किया. निरीक्षण में कई खामियां उजागर हुईं, जिनमें बंद पंप, अव्यवस्थित जलशोधन प्रक्रिया, अधूरी पाइपलाइन कनेक्शन और खराब मॉनिटरिंग शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान उनके साथ जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संजीव मुखर्जी, उपेंद्र सिंह मस्तान, पिंटू सिंह, संतोष भगत, भवानी सिंह, मुकेश कुमार, वीरु सिंह, बाला प्रसाद, जीतू परमार, रवि गोराई आदि मौजूद थे.श्री राय ने निरीक्षण के बाद सुझाव दिया कि इस परियोजना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटाकर नगर विकास विभाग को सौंपा जाये, ताकि नगर निगम की सीधी जवाबदेही तय हो सके. उन्होंने कहा कि यदि जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाये गये तो यह परियोजना पूरी तरह विफल हो जायेगी.पाइप लाइन तो बिछा दी, मगर मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा गया कनेक्शन
सरयू राय ने कहा कि इंटक वेल में केवल तीन पंप चालू है, जबकि छह पंप होने चाहिए. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई की व्यवस्था भी लचर है. सही मात्रा में फिटकरी, ब्लीचिंग पाउडर और हाइपो नहीं डाला जा रहा. टंकियों तक पानी पहुंचाने के लिए 375 हार्स पावर का पंप होना चाहिए, जिनमें से कई खराब पड़े हैं. पाइपलाइन बिछायी गयी, लेकिन कई इलाकों में मुख्य लाइन से कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, जिससे हजारों लोगों को पानी नहीं मिल रहा. जवाहरनगर के रोड नंबर 14 में पाइनलाइन तो बिछा दी गयी पर कनेक्शन नहीं हुआ. संत कुटिया के पास मुख्य सड़क को काटकर कनेक्शन जोड़ना है, लेकिन वह भी नहीं हुआ. मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में गौड़ बस्ती में हरि मंदिर के समीप पाइपलाइन तो बिछा दी गयी, लेकिन मात्र 5 से 7 फीट पाइपलाइन नहीं जोड़े जाने के कारण यहां पानी नहीं जा रहा है. मानगो के शंकोसाई के एकता नगर में भी कनेक्शन छूटा हुआ है. यहां सिर्फ 5 फीट पाइपलाइन जोड़ दी जाये तो पानी जाने लगेगा. मेन लाइन के समीप जो घर हैं, वहां तो पानी जा रहा है, लेकिन बस्तियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. कारण है, कनेक्शन का ना जोड़ा जाना.सोमवार सुबह नगर निगम व पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में राय ने इन समस्याओं को उठाया. उन्होंने बताया कि इस परियोजना की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंपी गयी है, लेकिन उसकी सही मॉनिटरिंग नहीं हो रही. उन्होंने जल्द समाधान की मांग करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर मंगलवार को रांची में संबंधित विभागीय सचिवों से मिलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है