टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर किया जायेगा
jamshedpur news :
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेल पटरियों के रखरखाव एवं मरम्मत को लेकर 13 से 18 जनवरी तक रोलिंग ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के कारण नौ ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी गयी हैं. इस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर के अलावा झारखंड, बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के हजारों रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक नौ ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है, वहीं 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चलाया जायेगा.ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (68046-68045) 13, 14 व 16 जनवरीआद्रा-बराभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर(68053-68054) 15 व 18 जनवरीआद्रा-भागा-आद्रा मेमू (68077-68078) 18 जनवरीआद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू (68061-68062) 12 व 15 जनवरीटाटा-आसनसोल मेमू (68056) 13 जनवरीशॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट होनेवाली ट्रेनें
झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019-18020) : 12, 14, 15, 16 व 18 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट. बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस (13503-13504) 14, 15, 16, 17 व 18 जनवरी तक गोमो में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट. आसनसोल-बाराभूम मेमू (68060) 13 जनवरी को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट.आसनसोल-पुरुलिया मेमू (6359-63593) 12, 13, 15 व 18 जनवरी को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट.
आसनसोल-टाटानगर मेमू (68055) 13 जनवरी को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट.आसनसोल-टाटा-आसनसोल (68055/68056) 17 जनवरी को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑरिजिनेट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

