Jamshedpur News :
आजादनगर थाना अंतर्गत दीपासाई हरिजन बस्ती में बुधवार को पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना घटी. जिसमें सोनू कालिंदी व उसकी पत्नी अनुका कालिंदी घायल हो गये. घायल अवस्था में दोनों आजादनगर थाना पहुंचे. जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घायल सोनू कालिंदी के अनुसार उसके बड़े भाई रवि कालिंदी व भाभी द्वारा उसकी पत्नी पर डायन होने का झूठा आरोप लगाया जाता है. जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उनलोगों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें पत्नी भी घायल हो गयी. पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद में घटना घटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

