17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सोनारी के वर्धमान ज्वेलर्स में लूट के बाद रामगढ़ के आभूषण दुकान में भी गिरोह ने लूटकांड को दिया था अंजाम

Jamshedpur News : सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूटकांड को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्यों ने रामगढ़ के सत्कौड़ी नगर थाना अंतर्गत जेसी ज्वेलर्स में 7 सितंबर को लूटकांड को अंजाम दिया था.

लूटकांड में गिरफ्तार तीनों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

एक कार, दो बाइक और पिस्तौल बरामद

बाइक खराब होने के कारण 30 अगस्त को लूटकांड को अंजाम नहीं दे सका था गिरोह

Jamshedpur News :

सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूटकांड को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्यों ने रामगढ़ के सत्कौड़ी नगर थाना अंतर्गत जेसी ज्वेलर्स में 7 सितंबर को लूटकांड को अंजाम दिया था. गिरोह में बिहार और झारखंड के 20 से 30 सदस्य हैं. जिसमें पलामू के अलावा रांची और बिहार के कई जिलों के युवक शामिल हैं. गिरोह के सदस्य झारखंड और बिहार के अलग-अलग जिलों में आभूषण दुकान को टारगेट कर लूटकांड को अंजाम देते हैं. सोनारी वर्धमान ज्वेलर्स में गिरोह के सदस्यों ने 30 अगस्त को लूटकांड को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन मोटरसाइकिल खराब होने के कारण 3 सितंबर को लूटकांड को अंजाम दिया. गुरुवार को सोनारी वर्धमान ज्वेलर्स में लूटकांड केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बिहार के आरा जिला अंतर्गत नवादा निवासी विष्णुशंकर राय, पलामू नदियाईन निवासी सौरभ कुमार मेहता और पलामू हरिहरगंज निवासी सूरज कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त पिस्तौल, दो मोटरसाइकिल, एक हुंडई अलकाजार कार के अलावा तीन स्मार्ट और दो की पैड मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विष्णु शंकर राय शातिर अपराधी है. उसे आरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसपर कई केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि लूटकांड में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विष्णु की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर कपाली डोबो पुल के पास झाड़ी से हथियार बरामद किया गया है. विष्णु की निशानदेही पर सौरभ कुमार मेहता को औरंगाबाद और सूरज कुमार को पलामू से गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि बरामद की गयी दो बजाज पल्सर बाइक बोकारो और पलामू से चोरी हुई थी. गिरफ्तार विष्णु राय ने ही पिस्तौल के बट से दुकानदार पर हमला किया था. इसके अलावा फायरिंग भी उसी ने की थी.

मालूम हो कि गत तीन सितंबर को सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स से छह अपराधियों ने 10 लाख के गहनों की लूटपाट की थी. जबकि सात सितंबर को रामगढ़ के सत्कौड़ी नगर थाना अंतर्गत जेसी ज्वेलर्स में लूटकांड को अंजाम दिया था.

रांची में सौरभ के रिश्तेदार के घर बनी थी लूट की योजना

पुलिस के अनुसार सोनारी वर्धमान ज्वेलर्स में लूट की योजना पलामू निवासी सौरभ कुमार मेहता के रांची के अरगोड़ा स्थित एक रिश्तेदार के घर में बनी थी. लूटकांड को अंजाम देने से पूर्व सात से आठ बार गिरोह के सदस्यों ने दुकान की रेकी की थी. पलामू निवासी सौरभ कुमार मेहता ने ही कार व मोटरसाइकिल की व्यवस्था की थी. इसके अलावा लूटकांड के बाद भागने में इस्तेमाल की गयी कार का चालक सूरज कुमार था. लूटकांड के दौरान सूरज कुमार और सौरभ कुमार मेहता कपाली डोबो में रिवेरा अपार्टमेंट के पास कार खड़ी कर अपराधियों का इंतजार कर रहे थे. लूटकांड के बाद दोनों बजाज पल्सर बाइक को कपाली के डोबो में तालाब में फेंक दिया. उसके बाद कार से रांची चले गये.

बक्सर का शातिर अपराधी धीरज मिश्रा व गिरोह के अन्य सदस्यों ने रामगढ़ में लूटकांड को दिया था अंजाम

गिरफ्तार विष्णु राय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सोनारी में आभूषण दुकान में लूटकांड को अंजाम देने के बाद वे लोग रांची गये. रांची में ही बक्सर के शातिर अपराधी धीरज मिश्रा स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचा. धीरज मिश्रा भी उसके गिरोह से ही जुड़ा है. उसने बताया कि रामगढ़ में आभूषण दुकान में लूटकांड को अंजाम देना है. जिसके बाद सोनारी लूटकांड में शामिल उसके दो साथी धीरज मिश्रा के साथ रामगढ़ चले गये. जहां उनलोगों ने जेसी ज्वेलर्स में लूटकांड को अंजाम दिया. रामगढ़ में सत्कौड़ी नगर थाना क्षेत्र स्थित जेसी ज्वेलर्स की दुकान में सात सितंबर को हुए लूटकांड व फायरिंग में धीरज मिश्रा की तस्वीर पुलिस को मिली थी. पुलिस ने धीरज मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए उसकी तस्वीर भी वायरल की थी. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

गिरोह में बिहार और झारखंड के हैं 20 से 30 सदस्य

पुलिस के अनुसार बिहार के आरा निवासी विष्णु राय, बक्सर का धीरज मिश्रा, पलामू का ऋषिराज सोनी, सौरभ कुमार मेहता समेत गिरोह में 20 से 30 सदस्य शामिल हैं. जिसमें ज्यादातर बिहार और पलामू क्षेत्र के अपराधी हैं. सोनारी लूटकांड में पलामू का ऋषिराज सोनी व उसके साथी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel