Jamshedpur News :
साकची स्थित एक होटल में सोमवार को म्यूजिक वीडियो ””जाने दे”” की लॉन्चिंग की गयी. यह म्यूजिक वीडियो उन छात्रों की कहानी को दर्शाता है, जो परीक्षा परिणाम के बाद अवसाद में चले जाते हैं. म्यूजिक वीडियो के निर्माता सौरव पाल ने बताया कि कई बार परीक्षा में असफल होने वाले छात्र तनाव के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं. यह वीडियो वैसे छात्रों के लिए एक उम्मीद की किरण है. इसमें युवाओं को विषम परिस्थिति में भी सकारात्मक रहने का संदेश दिया गया है. म्यूजिक वीडियो के माध्यम से उन्हें बताया गया है जीवन अमूल्य है. जीवन को अच्छे व सकारात्मक कार्यों में लगायें. म्यूजिक वीडियो की कहानी सौरव पाल ने लिखी है. इसका निर्देशन बिश्वरूप ने किया है. सिनेमैटोग्राफी और संपादन का कार्य मानस रॉय ने किया है. वहीं, अर्णव राय फीचर्ड कलाकार की भूमिका में हैं. इसमें संगीत और गायन मानस रॉय की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है