Jamshedpur News :
चांडिल प्रखंड क्षेत्र के दुबराजपुर निवासी सरस्वती सोरेन विगत दिनों चौका-कांड्रा मार्ग पर पालगम के समीप दुर्घटना में घायल हो गये थे. घटना के बाद झामुमो नेता पशुपति महतो ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. अस्पताल का बिल 1 लाख 4 हजार रुपये हो गया. परिजनों ने अस्पताल का बिल चुकाने में असमर्थता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दी. विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर बिल माफ कराया और शव मृतक के परिजनों को दिलाया. यह जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

