27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : रॉक गार्डन में छह फ्लैट से 35 लाख के गहने व डेढ़ लाख नकद की चोरी, चोर गिरोह गमछा बांध तीन दिन से उड़ा रहा लोगों की नींद

Jamshedpur News : नकाबपोश चोर गिरोह ने एक बार फिर से गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर स्थित रॉक गार्डेन सोसाइटी में बंद छह फ्लैट का ताला तोड़ कर करीब 35 लाख रुपये के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद की चोरी कर ली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राष्ट्रपति पुरस्कार में मिला गोल्ड मेडल भी ले गये चोर

सोसाइटी के लोगों ने जमकर किया हंगामा, बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी

Jamshedpur News :

नकाबपोश चोर गिरोह ने एक बार फिर से गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर स्थित रॉक गार्डेन सोसाइटी में बंद छह फ्लैट का ताला तोड़ कर करीब 35 लाख रुपये के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. वहीं एमएम महतो के फ्लैट से चोर राष्ट्रपति पुरस्कार में मिले गोल्ड मेडल भी ले गये. चोर गिरोह ने पिछले दो दिनों में तीसरी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार देर रात की है. चोरी की वारदात के बाद सोसाइटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया. चोरी की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डीएसपी सिटी सुनील चौधरी मौके पर पहुंचे. सभी फ्लैट में हुई चोरी की घटना की छानबीन की. चोर गिरोह ने सोसाइटी के टोपाज ब्लॉक के फ्लैट नंबर 304, 401 के पाल बाबू और 403 के राम कुमार सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं ब्लॉक एमरॉल्ड के फ्लैट नंबर-104 के एमएम महतो, 201 के पदमा लोचन मिश्रा और 303 के अनिल कुमार मिश्रा के घर से गहने और नकद की चोरी की है. फॉरेंसिक टीम ने कई जगहों से फिंगर प्रिंट का अन्य नमूना लिया है. चोर गिरोह की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है.

क्या कहते हैं पीड़ित परिवार

घटना के संबंध में फ्लैट नंबर 201 के पदमलोचन मिश्रा ने बताया कि उनका गांव हल्दीपोखर में है. पति-पत्नी दोनों कुछ दिन पूर्व गांव गये थे. मंगलवार सोसाइटी में चोरी की घटना को लेकर हल्ला-हंगामा हुआ. उसके बाद उसी सोसाइटी में रहने वाली उनकी बेटी वहां पहुंची और फोन कर चोरी की सूचना दी. चोरों ने सभी अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे करीब 12 लाख रुपये के गहने और कुछ नकद रुपये ले गये. सोसाइटी में आने के बाद उनकी पत्नी बेहोश हो गयी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का पूरा गहना भी उन्हीं के पास रखा हुआ था.

वहीं अनिल कुमार सिन्हा ने फोन पर बताया कि वह टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. उनकी पत्नी ओडिशा में शिक्षिका है. जिस कारण से वे लोग ओडिशा में रह रहे थे. वे लोग छठ में आये थे. फोन पर पड़ोसी ने चोरी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब 7 लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. वहीं राम कुमार सिंह अपने बेटे के पास बेंग्लुरू गये हुए हैं. उनके घर से करीब चार लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. इसके अलावे पाल बाबू और फ्लैट नंबर 304 से भी चोरों ने गहने व अन्य सामान की चोरी की है.

राष्ट्रपति अवॉर्ड में मिले गोल्ड मेडल को भी ले गये चोर

इमरॉल्ड ब्लॉक के फ्लैट नंबर 104 के एमएम महतो ने बताया कि वे लोग अपने गांव धालभूमगढ़ गये थे. उन्हें पड़ोसी से चोरी की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब दो लाख रुपये के गहने और करीब एक लाख रुपये नकद की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1986 में टाटा अपरेंटिस के ऑल इंडिया स्किल प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिसमें उन्हें राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया था. चोरों ने राष्ट्रपति पदक की भी चोरी कर ली. इसके अलावे भी उनके पास कई चांदी के मेडल थे. उसकी भी चोरी कर ली गयी.

सोसाइटी के गार्ड पर मिलीभगत कर चोरी कराने का आरोप

चोरी की घटना के बाद सोसाइटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया. कहा कि यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. सोसाइटी के लोगों ने गार्ड की मिलीभगत से चोरी का आरोप लगाया और कहा कि चोरों को इस बात की जानकारी कैसे मिली कि कौन-कौन फ्लैट बंद है. बिल्डर पर भी कई आरोप लगाये. कहा कि मेनटेनेंस का पूरा खर्चा लिया जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. चोरी की खबर भी उन्हें दी गयी है. लेकिन अब तक वह मौके पर नहीं पहुंचे. लोगों ने बिल्डर के खिलाफ भी नारेबाजी की.

एक ही गिरोह कर रहा है चोरी

हाल के दिनों में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह एक ही है. तीनों सोसाइटी से प्राप्त सीसीटीवी में एक ही गिरोह के सदस्य नजर आ रहे हैं. उन लोगों के चोरी करने का स्टाइल भी एक जैसा ही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसी गिरोह ने आदित्यपुर, गम्हरिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को शक है कि चोर गिरोह जमशेदपुर से बाहर का है, जो सिर्फ सोसाइटी में बंद क्वार्टरों को टारगेट कर रहा है. इसके अलावे गिरोह सिर्फ गहना और नकद की चोरी कर रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी मध्यप्रदेश का पारदी गिरोह ने शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel