गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 11 अप्रैल से पांच मई तक बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट
Jamshedpur News :
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिलासपुर डिवीजन में निर्माण कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट व कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है. हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल (12810) 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा, टीटलागढ़ से रायपुर के मार्ग पर चलेगी. सीएसएमटी मुंबई हावड़ा मेल 11 से 24 अप्रैल तक रायपुर, टीटलागढ़ से झारसुगुड़ा मार्ग से होकर गुजरेगी. हावड़ा सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 को झारसुगुड़ा, टीटलागढ़ से रायपुर के मार्ग पर चलेगी. सीएसएमटी मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को रायपुर, टीटलागढ़ से झारसुगुड़ा मार्ग से होकर गुजरेगी.शॉर्ट टर्मिनेट
गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (68861) झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू (68862) 11 अप्रैल से पांच मई तक बिलासपुर तक ही आना-जाना करेगी. स्पेशल ट्रेन हटिया-दुर्ग (08185) और दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन (08186) अपने मार्ग पर निरंतर 26-27 जून तक चलेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

