21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur : कल से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डॉग शो, 470 श्वान लेंगे भाग

शो में हिस्सा लेने के लिए अब तक कुल 470 एंट्री हुई है. इसमें देशभर से कुत्ते और उनके मालिक भाग लेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर.

फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनल (एफसीआइ) और केनेल क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 77वां और 78वां चैंपियनशिप डॉग शो तथा 34वां और 35वां एफसीआइ डॉग शो 9 से 12 जनवरी तक बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में होगा. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी नस्ल के कुत्ते और उनके मालिक एकसाथ आएंगे, जहां डॉग अपनी खूबसूरती और विशिष्टता का प्रदर्शन करेंगे. कैनाइन शो का उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल करेंग. इस शो में हिस्सा लेने के लिए अब तक कुल 470 एंट्री हुई है. इसमें देशभर से कुत्ते और उनके मालिक भाग लेंगे. इस शो में अंतरराष्ट्रीय जज भी भाग लेंगे, जिनमें ब्राजील, थाईलैंड और पुर्तगाल के जज प्रमुख हैं. उक्त जानकारी जमशेदपुर केनेल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्र ने जेआरडी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. मौके पर सुदीप्तो सरकार व अन्य लोग मौजूद थे.

पहली बार होगा साइबेरियन हस्की व डॉबरमैन शो

इस साल के डॉग शो में कुछ नये और आकर्षक इवेंट शामिल किए गये हैं. पहली बार साइबेरियन हस्की और डॉबरमैन जैसी मशहूर नस्ल के कुत्ते भी इस शो का हिस्सा होंगे. इन नस्लों की भागीदारी से शो में और भी रोमांचक मुकाबले और प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी.

डॉग लवर के लिए है अनोखा आयोजन

जमशेदपुर केनेल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने इस आयोजन को डॉग शो के शौकीनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया. उन्होंने कहा कि यह न केवल डॉग शो का आनंद लेने का मौका है, बल्कि यह एक बेहतरीन मंच भी प्रदान करेगा, जहां श्वान प्रेमी एक-दूसरे से मिल सकते हैं और अपने कुत्तों के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. यह वार्षिक आयोजन उन सभी लोगों के लिए भी एक अनूठा अनुभव साबित होगा, जो जानवरों और उनके पालन-पोषण में रुचि रखते हैं. विश्व स्तरीय डॉग, विशेषज्ञ जजों और रोमांचक माहौल के साथ यह आयोजन सभी डॉग प्रेमियों और खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा.

कार्यक्रम

9 जनवरी

सुबह 8:00 बजे : कैटलॉग वितरण और एग्जीबिट की बेंचिंग. सुबह 9:00 बजे : मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा उद्घाटन.

सुबह 10:00 बजे : ओबीडियंस टेस्ट क्लास 5, 6 और 7.शाम 6:30 बजे : ओबीडियंस टेस्ट का पुरस्कार वितरण.

10 जनवरी

सुबह 8:00 बजे : कैटलॉग वितरण और एग्जीबिट की बेंचिंग. सुबह 9:00 बजे : ओबीडियंस टेस्ट क्लास 1, 2, 3 और 4.सुबह 9:00 बजे : स्पेशियलिटी शो – लैब्राडोर, बीगल, डोबरमैन, साइबेरियन हस्की. शाम 6:30 बजे : सभी शो के लिए पुरस्कार वितरण.

11 जनवरी

सुबह 8:00 बजे : कैटलॉग वितरण और एग्जीबिट की बेंचिंग. सुबह 9:00 बजे : 34वां एफसीआइ शो और 77वां जेकेसी शो.

शाम 6:30 बजे : दिन के सभी शो के लिए पुरस्कार वितरण.

12 जनवरी

सुबह 9:00 बजे : 35वां एफसीआइ शो और 78वां जेकेसी शो.

शाम 6:30 बजे : दिन के सभी शो के लिए पुरस्कार वितरण.

इन शो का ले सकते हैं आनंद

1 ओबीडियंस टेस्ट 2 लैब्राडोर स्पेशल्टी शो 3 बीगल स्पेशल्टी शो 5 डोबर्मन स्पेशल्टी शो 5 साइबेरियन हस्की स्पेशल्टी शो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel