28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur : जिला वॉलीबॉल लीग का आगाज

पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में मंगलवार से टेल्को स्थित टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल लीग की शुरुआत हुई.

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में मंगलवार से टेल्को स्थित टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल लीग की शुरुआत हुई. एक मार्च तक चलने वाली इस लीग में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें पुरुषों की 9 व महिलाओं की 5 टीमें शामिल हैं. लीग में फिटनेस, स्पीड, बाजुओं की ताकत का बेजोड़ समायोजन देखने को मिल रहा है. युवा खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस इस प्रतियोगिता में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में झारखंड का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

मंगल सिंह क्लब ने जीत से की शुरुआत

पहले दिन खेले गये पुरुष वर्ग के मुकाबलों में मंगल सिंह क्लब ने शंकोसाई मानगो को 2-0 से हराया. इसके अलावा सोनारी ने गुलमोहर को, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने भगत सिंह स्पोर्टिंग क्लब को मात दी. महिला वर्ग में शंकोसाई मानगो की टीम ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को, शंकोसाई मानगो की टीम ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम को और केपीएस की टीम ने भगत सिंह स्पोर्टिंग क्लब को हराया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य टाटा मोटर्स के खेल पदाधिकारी विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा, सुनील कुमार राय, अमरीक सिंह, धनरंजन शर्मा, जे अरुण मूर्ति, राजेश्वर गुप्ता, अरशद अली, हरेराम व अन्य लोग मौजूद थे.

ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

पुरुष वर्ग :

मंगल सिंह क्लब, बजरंग स्पोर्टिंग टेल्को, शंकोसाई मानगो, सोनारी स्पोर्टिंग क्लब, टिनप्लेट स्पोर्ट्स क्लब, गुलमोहर टेल्को, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर, तुरामडीह स्पोर्ट्स क्लब, भगत सिंह क्लब.

महिला वर्ग :

भगत सिंह क्लब, केरला पब्लिक स्कूल, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर, शंकोसाई सीनियर, शंकोसाई जूनियर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें