–
दोस्तों के साथ डैम में गया था नहाने, इसी दाैरान हुआ हादसा
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा
-बागबेड़ा का रहने वाला था, कदमा में किराये के मकान में रहता था राहुल
(फोटो- 29 राहुल मंडल)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कपाली ओपी के डोबो स्थित सतनाला डैम में नहाने के दौरान कदमा निवासी राहुल मंडल (21) की डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. मृतक बागबेड़ा का रहने वाला था तथा वर्तमान में कदमा भाटिया बस्ती में किराये के मकान में रहता था. वह पेंटिंग का काम करता था.तीन दोस्त साथ उतरे थे नहाने
राहुल के दोस्त शिवम दीप ने बताया कि रविवार की शाम तीन दोस्तों के साथ डाेबो सतनाला डैम गया था. वहां मौज-मस्ती करने के बाद तीनों एक साथ पानी में नहाने के लिए उतरे. उसी दौरान राहुल अचानक गायब हो गया. उसे खोजने की कोशिश की गयी, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया. उसके बाद राहुल के दोस्तों ने इसकी जानकारी उसकी पत्नी को दी. साथ ही कपाली ओपी में भी सूचना दी गयी. सोमवार की सुबह जब फिर से दोस्त और परिजन उसे खोजने के लिए सतनाला डैम गये तो राहुल का शव पानी में दिखा. पुलिस और स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया.पांच माह की गर्भवती है पत्नी :
राहुल मंडल एक साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. उसके बाद परिवार से अलग होकर कदमा में रहने लगा था. राहुल की पत्नी पांच माह की गर्भवती है. शव मिलने की सूचना मिलने पर परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे. राहुल की पत्नी और परिवार के लोगों का शव देख रो-रो कर बुरा हाल था. कपाली ओपी की पुलिस दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है