Jamshedpur News :
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानगो में शुक्रवार को युवा मैत्री केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, राज्य प्लानिंग मैनेजर यूसुफ अंसारी व डॉ स्मिता ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो के अलावा युवा मैत्री केंद्र की शुरुआत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर में किया जायेगा. वहीं आगामी तीन महीने के अंदर सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी खोले जाने का प्रस्ताव है. युवा मैत्री केंद्र में 10 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के किशोर किशोरियों को प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी, किशोरावस्था के दौरान पोषण संबंधी सलाह, एनीमिया की जांच, उपचार एवं रोकथाम का परामर्श, टीबी प्रतिरक्षण, माहवारी से संबंधित स्वच्छता एवं समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी. इस दौरान जिला प्लानिंग मैनेजर मनीष कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं शहरी सहिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है