Jamshedpur news.
शनिवार को केरला समाजम मॉडल स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के करीब 150 बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एक्सपर्ट के रूप में प्रसिद्ध बाल विकास विशेषज्ञ सलोनी प्रिया मौजूद थीं. उन्होंने सभी अभिभावकों को आज के दौर में प्रभावी तरीके से बच्चों के पालन-पोषण को लेकर क्या किया जाए, इससे संबंधित कई अहम बातें बतायी. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ सकारात्मक संबंध विकसित करने की कई अहम तकनीक बताया. उन्होंने वास्तविक जीवन के उदाहरणों, शोध-आधारित रणनीतियों और व्यावहारिक सुझावों के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के व्यवहार संबंधी चुनौतियों का सामना करने, सकारात्मक अनुशासन को बढ़ावा देने और भावनात्मक बुद्धिमत्ता को विकसित करने के तरीके सिखाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

