Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के गुरुनानक नगर में किसी बात को लेकर दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से गोलमुरी थाना में जान मारने की नियत से हमला और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. घटना सात जून की है. मारपीट का कारण पूर्व का आपसी विवाद बताया जा रहा है. मामले में एक पक्ष से अमित कुमार ने ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, संतोष प्रसाद और एक अन्य को आरोपी बनाया है. अमित का कहना है कि सभी ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष से ओम प्रकाश गुप्ता ने अमित गुप्ता पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है