जमशेदपुर. शहर के अधिराज मित्रा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर एशियन और वर्ल्ड स्कूल चेस चैंपियनशिप के लिए पात्रता हासिल कर ली है. अधिराज ने 27-31 दिसंबर तक गुवाहाटी में आयोजित 14वीं नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त करने के साथ ही एशियन व वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया . 13 साल के अधिराज ने अंडर-15 आयु वर्ग में खेलते हुए नौ राउंज में कुल 7.5 अंक अर्जित किये. लोयोला स्कूल की आठवीं कक्षा के छात्र अधिराज पूरी प्रतियोगिता में अजेय रहे. उन्होंने नौ राउंड में छह में जीत व तीन राउंड में ड्रॉ खेला. इस टूर्नामेंट में कुल 152 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अधिराज मित्रा का वर्तमान रैकिंग 2131 है. अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनने के लिए 2400 रेटिंग प्वाइंट व तीन नॉर्म पूरी करने की जरूरत है. कॉमनवेल्थ चेस प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग का खिताब जीत चुके अधिराज मित्रा से नये वर्ष में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

