Jamshedpur News : जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम का गठन किया है. टीम के सदस्यों द्वारा सभी जगहों पर जाकर लोगों को मच्छर जनित बीमारी से संबंधित जानकारी दी जा रही है. साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताये जा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि सभी टीम के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान, अगर किसी भी जगह पर कोई डेंगू या मच्छर जनित बीमारी वाले लक्षण का कोई व्यक्ति मिलता है, तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दें, ताकि उस व्यक्ति के रक्त का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा सके और उसका इलाज कराया जा सके. इसके साथ ही टीम के सदस्यों को सर्च अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक निगरानी एवं डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है. वहीं सभी अस्पतालों को डेंगू से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन जिला सर्विलांस विभाग को देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

