20 मिनट बाद कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल
Jamshedpur News :
घोड़ाबांधा रोड में शुक्रवार को बाइक के धक्के से स्कूटी सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. 65 वर्षीय अजय कुमार राय घोड़ाबांधा स्थित साईं हैरिटेज के रहने वाले हैं. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. धक्का मारने के बाद युवक बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं, अजय कुमार राय सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से सेंसलेस हो गये. नजारा देख लोगों की भीड़ जुट गयी. करीब 20 से 25 मिनट तक अजय कुमार राय सड़क पर पड़े रहे, इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. हालांकि कुछ लोगों ने टेंपो व अन्य वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने वाहन नहीं रोका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 20 मिनट बाद घोड़ाबांधा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो रुकी. चालक बुजुर्ग को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गया. टाटा मोटर्स अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजय कुमार राय को टीएमएच रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

