मानगो निगम में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर लगा जागरुकता कैंप
मुख्य बातें
योजना में सब्सिडी का प्रावधान
– 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 की सब्सिडी
– 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 की सब्सिडी
– 3 किलोवाट या इससे अधिक क्षमता वाले सिस्टम के लिए 78,000 की सब्सिडी
Jamshedpur News :
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंगीकार अभियान के तहत मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और चंदन कुमार ने लोगों को ”पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की. आकिब जावेद ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत परिवार अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं.नगर निगम का पूरा मिलेगा सहयोग : चंदन कुमार
मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार ने आश्वस्त किया कि इच्छुक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन और मानगो नगर निगम की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा. घरेलू उपभोक्ता इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए उपयुक्त विक्रेता का चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, उपभोक्ता सोलर पैनल लगाने के लिए वर्तमान में लगभग 7 प्रतिशत की बिना गारंटी वाले कम ब्याज के ऋण उत्पादों का उपयोग भी कर सकते हैं. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव एवं कई इच्छुक लाभुक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

