34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सरायकेला-खरसावां जिले में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव, टीएमएच में भर्ती

सरायकेला खरसावां जिले में रविवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं शनिवार को सापड़ा में खनन विभाग के एक पदाधिकारी का कार चालक कोरोना पोजिटिव मिला है.

आदित्यपुर/सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में रविवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं शनिवार को सापड़ा में खनन विभाग के एक पदाधिकारी का कार चालक कोरोना पोजिटिव मिला है. इधर रविवार को मिले तीनों गम्हरिया प्रखंड के रहने वाले हैं, जिसमें दो महिला और एक पुरुष हैं. तीनों पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं.

इस संबंध में डीसी ए डोडे ने बताया कि तीन दिन पहले गम्हरिया प्रखंड में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके संपर्क में आये हुए लोगों का स्वाब सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रविवार को पाये गये तीनों मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए टीएमएच के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है.

सापड़ा में खनन विभाग के एक पदाधिकारी का कार चालक मिला कोरोना पॉजिटिव. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रविवार को दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की सूचना मिली. इसमें एक सापड़ा का व एक बाबा आश्रम आदित्यपुर का व्यक्ति है, लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ सापड़ा वाले मामले की पुष्टि की है.

इस संबंध सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि वार्ड एक के सापड़ा के 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पीएचसी गम्हरिया प्रभारी डॉ बलराम मुर्मू ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रविवार की सुबह सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. शनिवार की रात करीब दो बजे उसे पॉजिटिव होने की सूचना दी गयी. श्री मुर्मू ने बताया कि उक्त क्षेत्र को सैनिटाइज कर दिया गया है व लोगों को मास्क दे दिया गया है और रिपोर्ट प्रशासन को भेज दिया गया है.

अब तक तीन जगहों पर बना कंटेनमेंट जोन.अभी तक जिला प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद तीन जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें एक टायो कॉलोनी, सतबोहनी व सापड़ा शामिल है.

सापड़ा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया, लोगों के आने-जाने पर लगी रोक : सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि युवक को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र सापड़ा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जहां लोगों से आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है. वहीं दूसरी ओर बाबा आश्रम वाले संक्रमित के बारे में पता चला कि वह किसी बीमारी का इलाज करवाने टीएमएच स्वयं गया था.

एमआइजी में हो रही लोगों की जांच. पूर्व में एमआइजी में एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद आसपास के लोगों के स्वास्थ्य की जांच लगातार हो रही है. वहीं दूसरी ओर कॉलोनी के ही एक व्यक्ति को कोरोना पोजीटिव मिलने के बाद उसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आयी है.

Post By : Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें