Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, यूनियन के सदस्य सैकत भट्टाचार्य और एक अन्य के खिलाफ हवाई फायरिंग करने का केस टेल्को थाना में दर्ज किया गया है. टेल्को थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी शशिकांत कुमार के बयान पर टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह केस दर्ज किया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना 30 मार्च की है. 30 मार्च को टेल्को गुरुद्वारा के पास एक बाउंड्री बॉल के भीतर पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी का आयोजन टाटा मोटर्स यूनियन के सैकत भट्टाचार्य ने किया था. पार्टी के दौरान ही एक 19 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें देखा गया कि पार्टी में कुछ लोग डांस कर रहे हैं और एक व्यक्ति लगातार हवाई फायरिंग कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि वीडियो टेल्को क्षेत्र का ही है. वीडियो का पूरा सत्यापन करने के बाद पुलिस ने टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, यूनियन के सदस्य सैकत भट्टाचार्य और एक अन्य के खिलाफ हवाई फायरिंग करने का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

