Flower Show 2025: जमशेदपुर-टाटा संस एवं टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा से शहरवासियों का गहरा जुड़ाव है. इसी लगाव को अनोखा स्वरूप देते हुए इस बार के फ्लावर शो में उनके नाम पर विकसित गुलाब की नयी प्रजाति प्रदर्शित होगी. इसे संजय मुखर्जी ने विकसित किया है और रतन टाटा को समर्पित किया गया है. नयी किस्म का यह गुलाब प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण रहेगा.
पिछली पुष्प प्रदर्शनी में 230 डेलीगेट्स हुए थे शामिल
बिष्टुपुर में हार्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर की 9वीं वार्षिक आमसभा (एमजीएम) संपन्न हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया. इसमें बीते वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आने वाले आयोजनों की रूपरेखा रखी गयी. सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नुपूर ने चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन व वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदर रामम समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि पिछले पुष्प प्रदर्शनी में 230 डेलीगेट्स शामिल हुए थे और रिकॉर्ड टिकट बिक्री हुई थी. विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘मनभावन गार्डेन’ का निर्माण किया गया, जिसे वेस्ट से तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandal 2025: रांची के इस पूजा पंडाल में दिखेगा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य, रौद्र रूप में दिखेंगी मां दुर्गा
फ्लावर शो 28 दिसंबर से
चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने कहा कि झारखंड में हार्टिकल्चरल सोसाइटी बागवानी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य कर रही है. आमसभा में जानकारी दी गयी कि इस साल वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगी. वहीं ‘गार्डेन ऑफ द ईयर’ प्रतियोगिता 10 और 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
नया ब्रोशर हुआ जारी
रुचि नरेंद्रन सोसाइटी का नया ब्रोशर भी जारी किया. डॉ महापात्रा ने हार्टिकल्चरल सोसाइटी की ओर से निवर्तमान संरक्षक कैप्टन धनंजय मिश्रा और पूर्व वीपी सीएस चाणक्य चौधरी के निरंतर सहयोग के लिए आभार जताया. साथ ही सोसाइटी की सफलता में प्रायोजकों, भागीदारों और प्रदर्शकों की अहम भूमिका की भी सराहना की. महासचिव डॉ. अनुराधा महापात्रा ने जानकारी दी कि बीते फ्लावर शो में 85 हजार से अधिक आगंतुक पहुंचे थे.
हार्टिकल्चरल सोसाइटी की नयी कार्यकारिणी गठित
आमसभा में कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार ने ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस मौके पर नयी कार्यकारिणी समिति की घोषणा भी की गई. इसमें अध्यक्ष सुमिता नुपूर, उपाध्यक्ष प्रणय सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी कर्नल अरनेस्ट पाल, मानद महासचिव डॉ अनुराधा महापात्रा, संयुक्त सचिव जयंता घोष और कृष्णेंदु साव, कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह सैनी, संयोजक मनोज कुमार और ज्योति हांसदा शामिल हैं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अश्विनी श्रीवास्तव ने किया.
ये भी पढ़ें: 2 सितंबर को सम्मान समारोह: सीएम हेमंत सोरेन शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, 10वीं-12वीं के टॉपर्स होंगे पुरस्कृत

