Durga Puja Pandal 2025: रांची-कांटाटोली की नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस साल दुर्गा पूजा में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. भारत माता पर आधारित प्रवेश द्वार खास आकर्षण होगा. आकर्षक लाइटिंग होगी, जो कांटाटोली चौक से लेकर पूजा पंडाल तक रहेगी. पंडाल के अंदर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की झलक दिखेगी. पंडाल लगभग 40 फीट ऊंचा होगा. लगभग 17 लाख रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा रौद्र रूप में नजर आएगी.
पंडाल की खासियत
पंडाल का प्रारूप : ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित होगा
पंडाल की ऊंचाई : 40 फीट
पंडाल निर्माण की लागत : लगभग 17 लाख रुपये
पंडाल निर्माण : गणेश डेकोरेटर्स, बंगाल
पंडाल निर्माण में शामिल कारीगर : 25 से 30
प्रतिमा की विशेषताएं
प्रतिमा की ऊंचाई : 13 फीट
प्रतिमा का निर्माण : अजय पाल, रांची
क्या होगी खासियत?
ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी, रौद्र रूप में दिखेंगी मां दुर्गा
पूजा समिति का नाम
नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी कांटाटोली (रांची)
कब से हो रही है पूजा : वर्ष 1957
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से 100 फीसदी उम्मीद, रांची में बोले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी
पूजा समिति के सदस्य
अध्यक्ष अमित कुमार दास, महासचिव जॉय दास, सचिव राहुल कुमार, उपाध्यक्ष बिजय दास, संदीप घोष, सुभोजित गुहा, सुरोजित दास, कोषाध्यक्ष परितोष घोष, अमित घोष, संरक्षक गौतम घोष.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और पत्नी मेनन एक्का को 7-7 साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना, अन्य 8 को 5-5 साल कैद
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 31 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? दो सितंबर को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

