फायरलाइन बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश
Jamshedpur News :
गर्मी के मौसम में दलमा में लगी आग को काबू पाना काफी चुनौती होती है. इसको बचाने के लिए कोशिशें तेज कर दी गयी है. इसके तहत दलमा जंगल में आग को रोकने के लिए अग्निरक्षक की टीम तैनात कर दी गयी है. इसके अलावा फायरलाइन बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जायेगी. दलमा में आग को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर करीब 40 अग्नि रक्षक को तैनात किया गया है. छोटी-छोटी गलती के कारण गर्मी में जंगल में आग लग जाती है. इससे जान-माल का नुकसान होता है.जंगल के सात स्थानों पर अग्निरक्षक तैनात किये गये हैं, जिसमें पिंड्राबेड़ा, मकुलाकोचा, पातिपानी, कोंकादशा, पगदा, पटमदा तथा नूतनडीह शामिल है. जंगल में आग को रोकने के लिए पगडंडी के किनारे-किनारे फायर लाइन बनाया गया है. यदि जंगल में आग विकराल रूप धारण कर लेती है तो इसे रोकने के लिए काउंटर फायरिंग कराया जाता है, यानी आग एक ओर से लगकर दूसरी ओर बढ़ती है, इसे रोकने के लिए दूसरी ओर से आग लगायी जाती है. दोनों ओर से जब आग जलते हुए एक स्थान पर पहुंचती है तो वह आपस में टकराकर स्वत: बुझ जाती है. इसे काउंटर फायर कहा जाता है. आग पर काबू पाने को लेकर एक पूरी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन से भी मदद ली जा रही है, ताकि जंगल को ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके और जंगल में किसी तरह का नुकसान नहीं हो, यह कोशिश हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है