प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर–पाकुड़िया मुख्य मार्ग पर नारायणगढ़ गांव में शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी. हादसे में घर में मौजूद एक महिला सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पिकअप (एचआर 38एम/0194) महेशपुर से पाकुड़िया की ओर जा रहा था. इसी दौरान नारायणगढ़ गांव के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप सीधे एक घर से जा टकराया. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची. वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

