चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने शिक्षा को लेकर अबतक किये गये काम की सीएम को दी जानकारी
Jamshedpur News :
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नेताजी सुभाष ग्रुप के तहत संचालित होने वाले 10 स्कूल, एक यूनिवर्सिटी, 2 मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर शिक्षा को लेकर अब तक के सफर की जानकारी दी. साथ ही बताया कि जनवरी माह में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की विधिवत शुरुआत की जायेगी. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को आमंत्रण दिया गया है. इसे उन्होंने स्वीकार भी किया. हालांकि, जनवरी में किस तिथि को उद्घाटन होगा, इसकी जानकारी सीएम अपनी उपलब्धता के अनुसार कॉलेज प्रबंधन को देंगे. इस मुलाकात के दौरान सीएम को यह जानकारी भी दी गयी कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क ओपीडी की सुविधा क्षेत्र के लोगों को पिछले दो वर्षों से दी जा रही है, जिसकी उन्होंने काफी सराहना की. साथ ही कॉलेज व हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलने से भी कोल्हान के लोगों को बिना किसी फीस के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता दोहरायी. चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने कहा कि कॉलेज में फिलहाल 100 सीटों पर एमबीबीएस में एडमिशन हो रहा है, लेकिन अगले साल से सीटों की संख्या में इजाफा होगा. इसके लिए एनएमसी व राज्य सरकार के निर्देश पर सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

