13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशदेपुर : चांडिल में रामनवमी की निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, यह चीजें होंगी आकर्षण का केंद्र

रामनवमी में शोभायात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये श्रीराम सनातन समिति के सेंकड़ों कार्यकर्ता व वॉलेंटियर के रूप काम करेंगे.

रामनवमी पर बुधवार को चांडिल स्टेशन स्थित पुराना पेट्रोल पंप से चांडिल साधु बांध मठिया तक शोभायात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी मंगलवार को चांडिल स्थित एक होटल में श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने दी. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांडिल में श्रीराम सनातन समिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाली जाएगी जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

कलकत्ता से आये नाटकीय मंडली का झांकी रहेगा आकर्षक का केंद्र

समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने बताया कि शोभायात्रा में कलकत्ता से आये नाटकीय मंडली के द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी. शोभायात्रा की झांकी में राम लक्ष्मण जानकी, शिव पार्वती, हनुमान, राधा कृष्ण, शिव तांडव मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा. उन्होंने कहा कि ढोल नगाड़ों, रामधुन के साथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र से हजारों की तादाद में माताएं-बहनें, युवा साथी रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल होंगे.

इस रूट से जाएगी शोभायात्रा

शोभायात्रा चांडिल स्टेशन पुराना पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार, बस स्टेंड होते हुये साधु बांध मठिया प्रवेश कर यात्रा समाप्त होगी. शोभायात्रा में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज शामिल होंगे. इस शोभायात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये श्रीराम सनातन समिति के सेंकड़ों कार्यकर्ता व वॉलेंटियर के रूप काम करेंगे. सुरक्षा के नजीरिये से पूरी यात्रा की वीडियोग्राफी ड्रोन केमरा से की जाएगी. रामभक्तों की सेवा के लिये जगह जगह पर पानी-शरबत, चना-गुंड, खीर, खिचड़ी का वितरण चांडिलवासियों के द्वारा की जाएगी. इस अवसर श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे आदि उपस्थित थे.

Also Read : श्रीराम भक्त हनुमान अखाड़ा का विसर्जन 19 को

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel