29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार भौतिक रूप से इवीएम अलग करने का काम शुरू

EVM warehouse inspected

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने को लेकर इवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम को भौतिक रूप से अलग-अलग (पृथक्करण) करने का कार्य गुरुवार से प्रारंभ किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कीताडीह स्थित इवीएम वेयर हाउस पहुंचकर उक्त कार्य का अवलोकन किया. मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. 24 से 28 अप्रैल तक सभी इवीएम भौतिक रूप से अलग-अलग करते हुए छह विधानसभा क्षेत्र के संबंधित स्ट्रांग रूम में रखे जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिये. दूसरा रैंडमाइजेशन 10 मई को निर्धारित है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बूथवार इवीएम आवंटित किये जायेंगे. लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है. प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापसी की तिथि नौ मई, मतदान तिथि 25 मई एवं 04 जून को मतगणना की जायेगी. को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर को सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां मतगणना होगी.इवीएम वेयर हाउस में डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम महेंद्र कुमार, निदेशक एनइपी अजय साव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एसडीओ घाटशिला सच्चिदानंद महतो, एसडीओ धालभूम पारूल सिंह समेत अन्य सभी एइआरओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें