जमशेदपुर. पलामू में 28-30 जनवरी तक आयोजित होने वाली झारखंड राज्य महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच राधिका बानरा को व मैनेजर जसबीर कौर को बनाया गया है. वहीं, जगदीश कुमार व महेंद्र साहू तकनीकी पदाधिकारी के रूप में इस प्रतियोगिता में अपना योगदान देंगे. टीम में दीया सिंह (कप्तान), बॉबी कुमारी, अंकिता कुमारी, मेघली पातर, देवला रानी टुडू, चांदमुनी मुर्मू, ग्लोरी हांसदा, टिना हांसदा, बुदी बास्के, लक्ष्मी मार्डी, विनीत मुर्मू, शुरुबली टुडू शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है