जमशेदपुर. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड व धनबाद जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 23 मार्च तक धनबाद में 12वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच डूला राम मुर्मू व मैनेजर धर्मदेव कुमार को बनाया गया है. जमशेदपुर की राधिका बानरा व आकांक्षा जायसवाल टूर्नामेंट में अतनिकी पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान देंगी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंह जिला कबड्डी एसोसिएशन के चंद्रशेखर ने दी. टीम में करण किस्कू (कप्तान), गुलशन राज, रमन कुमार, के भट्टाचार्य, अनिकेत कुमार, पीयूष राव साव, आर्यन राज, कृष्णा प्रसाद महतो, आयुष गुप्ता, आनंद कुमार व तिलक कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है