Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम के पुराने कार्यालय में बारिश का पानी जमा हो गया है. जल जमाव की वजह से यहां आने वाले लोगों के साथ- साथ कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मानगो नगर निगम के पुराने कार्यालय में डे एनयूएलएम योजना विभाग, होल्डिंग, वाटर टैक्स जमा होता है. डे एनयूएलएम योजना विभाग में ज्यादातर कार्य महिलाएं काम के सिलसिले में यहां आती है. वहीं होल्डिंग व वाटर टैक्स जमा करने नगर निगम की जनता प्रतिदिन आते हैं. जहां-जहां पानी जमा हुआ है, वहां ईंट बिछा दिया गया है. दूसरी तरफ कार्यालय के मेन गेट के पास एक साल से डस्टबिन पड़ा हुआ है, जिसे मानगो नगर निगम की ओर से लगभग 22 हजार घरों में कचरा उठाव के लिए दो- दो डस्टबिन का वितरण किया जाना था, लेकिन वितरण अभी तक नहीं हुआ है. वहीं नगर निगम के उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का चेंबर नये कार्यालय में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है